Blog

इस रेत घाट की नीलामी नही किये जाने की मांग-अध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र…

इस रेत घाट की नीलामी नही किये जाने की मांग-अध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र…

आरंग। आरंग विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कागदेही रेत घाट को को ठेके पर न दिये जाने की मांग करते हुए नगर पंचायत समोदा के अध्यक्ष छोटे लाल सोनकर ने कलेक्टर रायपुर को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत समोदा क्षेत्रांतर्गत कागदेही रेत घाट हरदीडीह घाट डेम जलभराव क्षेत्र में आता है, नदी के दोनो तरफ गांव के किसानो द्वारा डेम के पानी से कृषि कार्य किया जाता है। जिसे रेत ठेकेदारो के द्वारा बांध के गेट खोलकर बांध सुखा कर रेत का परिवहन करते है, जिससे बांध का पानी बह जाने के कारण आस-पास पानी का लेबल बहुत ही नीचे हो जाता है। जिससे गर्मी के दिनो मे आसपास के गांव वालो को निस्तारी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।निस्तारी पानी के महत्वपूर्ण मुलभुत सुविधा को प्राथमिकता देते हुए अभी अक्टूबर में होने वाले नीलामी में कागदेही रेत घाट को ठेके में नही दिए जाने की मांग की है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button