आरंग विधान सभा क्षेत्र-गहन पुनरीक्षण-2025 को लेकर बूथ लेवल एजेंटो का प्रशिक्षण 10 अक्टूबर को यहाँ होगा…

आरंग।आरंग विधान सभा क्षेत्र में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के दृष्टिगत राजनैतिक दलों के द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट को प्रशिक्षण 10 अक्टूबर शुक्रवार को बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय में 02 पालियो में रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर (छ.ग.) का पत्र क्रमांक/896/निर्वा/नि.पर्य / 2025 रायपुर दिनांक 08/10/2025 के अनुसार आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण के दृष्टिगत राजनैतिक पाटिर्यो द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त बुथ लेवल ऐजेट (BLAs) का विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।प्रथम पाली सुबह 11 से 01 बजे तक तथा दूसरा पाली दोपहर 02 बजे से 04 बजे सम्पन्न होगा। विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 को लेकर एक बार फिर राजनैतिक सक्रियता बढ़ गयी है। प्रमुख राजनैतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंट को को सक्रिय करने में जुट गए है।

विनोद गुप्ता-आरंग


