शरद पूर्णिमा में कवियों ने परोसा कविताओं का अमृत-किया हास्य व्यंग कविताओं का पाठ

आरंग। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर अग्रवाल समाज आरंग के द्वारा अग्रसेन भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर कोसल साहित्य कला मंच के कवियों ने अपनी सशक्त लेखनी को स्वर देते हुए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कवि हरमन बघेल ने अपनी रचना में हरमन तरल सा बहता हु कवि जी आर टंडन ने भ्रूण हत्या।शिक्षक महेंद्र पटेल ने देवार गीत एवं शिक्षिका तृप्ति शर्मा ने नारी सशक्तिकरण पर हास्य व्यंग मिश्रित रचनाएं प्रस्तुत की ।वही मंच का संचालन कर रहे शिक्षक अरविंद वैष्णव ने अपनी कविता नारी शक्ति तो पुरुष सहन शक्ति से सबका मन मोह लिया एवं मंच अध्यक्ष अनूपनाथ योगी, उपाध्यक्ष हरीश दीवान, शिक्षक होरीलाल पटेल,प्रधान पाठक डार्थी टांडी ने भी कविता पाठ किया। इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा कवियों का श्रीफल एवं शाल से सम्मान किया गया। आभार करते हुवे मंगल मूर्ति अग्रवाल (लाला दाऊ) ने महाराज अग्रसेन को नमन करते हुवे कहा कि विगत कई वर्षों से अग्रवाल परिषद शरद पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास से मनाते आ रहा है एवं हमें इस परंपरा पर गर्व है। इस अवसर पर श्रोतागण समाज पदाधिकारी गण प्रहलाद नारायण अग्रवाल, डॉ संतोष अग्रवाल,सतीश अग्रवाल,आशुतोष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आशु दाऊ , सुरेश अग्रवाल, रणछोड़ अग्रवाल शशि कांत अग्रवाल,बांके बिहारी अग्रवाल ,विजय अग्रवाल,उमेश अग्रवाल,महेश अग्रवाल,अमित अग्रवाल,गिरिजाशंकर अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल, रजनी अग्रवाल,दुर्गेश नंदनी अग्रवाल,आभा अग्रवाल,समिता अग्रवाल,गार्गी अग्रवाल, अन्वीता अग्रवाल,पराग अग्रवाल,अनमोल अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल, आलोक अग्रवाल,अमिताभ अग्रवाल आदि एवं बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही
विनोद गुप्ता-आरंग


