Blog

श्री रामलला दर्शन के लिए आरंग विधानसभा से श्रद्धालुओं का दल रवाना-इन्होंने दिखाई हरी झंडी

श्री रामलला दर्शन के लिए आरंग विधानसभा से श्रद्धालुओं का दल रवाना-इन्होंने दिखाई हरी झंडी

आरंग। श्री रामलला दर्शन के लिए आरंग विधानसभा से श्रद्धालुओं का दल आज 08 अक्टूबर को रवाना हुआ है। आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन,आरंग जनपद अध्यक्ष श्रीमती तारकेश्वरी मुरली साहू आरंग बीजेपी मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू महामंत्री अशोक चंद्राकर ने सुबह जनपद पंचायत परिसर से तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) में श्री रामलला तथा काशी विश्वनाथ जी के दर्शन करेंगे।डॉ संदीप जैन , तारकेश्वरी मुरली साहू, देवनाथ साहू तथा अशोक चंद्राकर ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की। इस अवसर अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग के जनपद सदस्य, जनप्रतिनिधि, सहित विभाग के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे। आपको बता दे की छग के विष्णु देव साय सरकार द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए अयोध्या धाम में श्रीराम के दर्शन हेतु श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत की गई थी । ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन हेतु ले जाया जा रहा है। इस तरह की योजनाएं न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें उन स्थलों का अनुभव करने का मौका भी देती हैं।श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इस योजना से हम लोगों का श्रीराम के दर्शन करने का सपना पूरा हो रहा है। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत् श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एक्सपर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button