Blog

क्षणिक विवाद बना जानलेवा–ग्राम कुकरा में युवक की हत्या, 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

क्षणिक विवाद बना जानलेवा–ग्राम कुकरा में युवक की हत्या, 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

आरंग। ग्राम कुकरा में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब सामुदायिक शौचालय के पास गांव के ही एक युवक की रक्तरंजित लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान सुरेन्द्र कुमार धीवर (48 वर्ष) के रूप में हुई है। सुरेन्द्र के गले, माथे, सिर और आंख के पास धारदार हथियार से हमला कर निर्ममता से हत्या की गई थी।घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना मंदिरहसौद पुलिस की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। प्रथम दृष्ट्या यह मामला अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या का प्रतीत हो रहा था।
पुलिस जांच और खुलासा
पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि मृतक को अंतिम बार गांव के ही सूरज कोशले और परमानंद साहू उर्फ बिल्लू के साथ ऑटो में घूमते देखा गया था। शक गहराने पर दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। शुरू में गुमराह करने की कोशिश के बाद दोनों ने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया।
शराबखोरी से उपजा विवाद, बनी हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि घटना वाले दिन मृतक व दोनों आरोपी साथ में शराब पी रहे थे। इसके बाद तीनों ऑटो से घूमने निकले। रास्ते में किसी बात को लेकर मृतक का आरोपियों से विवाद हो गया। गुस्से में आरोपी ऑटो रोककर पास के निर्माणाधीन मकान से लोहे की रॉड उठा लाए और सुरेन्द्र को ऑटो से बाहर खींचकर बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने लोहे की रॉड और हाथ में पहने कड़े से वार कर गंभीर चोट पहुंचाई थी।पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को दबोचते हुए घटना में प्रयुक्त ऑटो और हथियार (लोहे की रॉड व कड़ा) जप्त कर लिया।इस सम्बंध में मंदिरहसौद थाना में अपराध क्रमांक 463/25, धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में सूरज कोशले, पिता स्व. श्यामलाल कोशले, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम कुकरा व परमानंद साहू उर्फ बिल्लू, पिता जगमोहन साहू, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम कुकरा।
इस कार्रवाई में निरीक्षक आशीष यादव (थाना प्रभारी मंदिरहसौद), एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, जसवंत सोनी, आर. तुकेश निषाद, लक्ष्मीनारायण साहू, मुनीर रजा, अविनाश टंडन, थाना मंदिरहसौद से प्र.आर. अशोक वर्मा, संतोष चंद्राकर, आर. राजेश वर्मा, युवराज वर्मा, जफर अहमद एवं राकेश कुमार साहू की अहम भूमिका रही।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जहां गांव में दहशत का माहौल शांत हुआ, वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button