Blog

आरंग में चैतन्य देवियों की झांकी बना आकर्षण का केंद्र-रोज दर्शन के लिए जुट रहे श्रद्धालु

आरंग में चैतन्य देवियों की झांकी बना आकर्षण का केंद्र-रोज दर्शन के लिए जुट रहे श्रद्धालु

आरंग। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नवरात्र पर गुढ़ियारी पारा आरंग स्थित सेवा केंद्र में देवियों की झांकीसजाई गई है। संचालिका ब्रह्माकुमारी लता दीदी ने बताया कि सजाई गई यह झांकी पांच दिवसीय 29 सितंबर तक है। जिसके दर्शन का समय प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक है। यहां शिव शक्तियां मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, मां काली, और मां गंगा देवी विराजित है। सभी के महिमा का मनमोहक प्रस्तुतीकरण विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। चैतन्य देवी झांकी का दूसरा दिन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर वरिष्ठ पत्रकार रोशन चंद्राकर रीवा के सरपंच घासी राम साहू, लक्ष्मी विहार के अध्यक्ष पवन कुमार चंद्राकर,भगवताचार्य छत्रधर दीवान,अध्यक्ष सतनाम टुटेजा सिख समाज एवं रीवा के पंचगण ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रोशन चंद्राकर ने कहा इस प्रकार के आयोजन होने से भारतीय संस्कृति में एक अच्छा संदेश जाएगा, रीवा के सरपंच ने कहा हमारा सौभाग्य हम ऐसे स्थान में आकर हम धन्य हो गए, और अधिक संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे l
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button