विश्व फार्मासिस्ट दिवस- यहां किया गया फार्मासिस्टो को सम्मानित…

आरंग। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा आज ” वर्ड फार्मासिस्ट डे” सेलिब्रेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग मे केक काटकर मनाया गया जहाँ सभी आरंग ब्लॉक के फार्मासिस्टो को पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सालिक नौरंगे ने बताया की स्वास्थ्य विभाग मे फार्मासिस्टो का अहम भूमिका है मेडिसिन निर्माण से लेकर दवाई वितरण तक महत्वपूर्ण भूमिका होतीं है यह स्वास्थ्य विभाग के रीढ़ की हड्डी की तरह है उनके सम्मान के लिए आज कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सम्मान पाने वाले फार्मासिस्ट सुनीति वर्मा, नूतन टंडन, नवीन नागतोड़े, हितेंद्र साहू, राजकुमारी मरिसा, भावना कन्नौजे, राहुल ध्रुव, वीरेंद्र बंजारे को सम्मनित किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंदी टोप्पो, डॉ गगन देवांगन, डॉ अंकित अग्रवाल, संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुस्मिता मसीह, प्रो. धर्मेंद्र घृतलहरे,अरविन्द चंद्राकर, महेश चंद्राकर, बेदराम चतुर्वेदी, अस्वसन टंडन, मीना करियारे, मंजुला सिन्हा, कुमुदनी साहू, मुकेश साहू, मुकेश साहू, संतोष कन्नौजे, देवेंद्र मनहरे, सुधराम कँवर, सूर्यप्रभा सिन्हा, वेद देवांगन, शिव साहू, रामकुमार साहू, लिलीमा पाण्डेय, सुदामा सोनवानी, देवसिंग मरकाम, महेश हिरवानी, सुनीता नायक, अन्नपूर्णा वर्मा, पूजा कुंजाम, जयंती सपहा, लकी डहरिया, नीलेश साहू, चेतन साहू सुरेंद्र साहू, अशोक पाटले सहित बड़ी संख्या मे कर्मचारी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग



