साहू समाज का परीक्षेत्रीय संगठन चुनाव-भानसोज परिक्षेत्र से ये बने अध्यक्ष….

आरंग-छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के संगठन चुनाव के उपरांत झेरिया साहू समाज के परीक्षेत्रीय संगठन चुनाव का दौर चल रहा है भानसोज परिक्षेत्र का बहु प्रतीक्षित चुनाव साहू समाज भवन ग्राम भानसोज में पूर्ण उत्साह के साथ 88 मतदाताओं द्वारा 100% अपने मताधिकार का उपयोग कर चुनाव संपन्न किये नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो में डॉ. गोविंद साहू (अकोली खुर्द) पूर्व सभापति जनपद पंचायत अरंग ने 76 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी महेंद्र साहू (देवरी) सरपंच प्रतिनिधि को 9 मत प्राप्त, निरस्त मत की संख्या 3 मत से विजय होकर अध्यक्ष पद प्राप्त किया उपाध्यक्ष तुलसी साहू (अमेरी) 78 मत प्राप्त ,नरसिंह साहू (परसकोल) 6 मत प्राप्त निरस्त 4 मत,संगठन सचिव डॉ खेमन साहू ने 78 मत प्राप्त नेतराम (डीघारी) 6 मत निरस्त 3 मत नारी शक्ति की भूमिका विशेष रही महिला उपाध्यक्ष पार्वती साहू (बरछा) एवं महिला संगठन सचिव साधना साहू (फरफौद) दोनों निर्विरोध होकर जीत दर्ज किये।चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी रही जिसमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया झरिया साहू समाज जो छत्तीसगढ़ के तेली वैश्य समुदाय की प्रमुख शाखा है लंबे समय से सामाजिक, शैक्षिक, और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय है यह चुनाव समाज के विकास और संगठन को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है चुनाव के बाद समाज के सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को हार्दिक बधाई दी और उसके नेतृत्व में सामुदायिक उत्थान की नई उम्मीदें जताई डॉ गोविंद साहू ने अपनी जीत के बाद कहा कि यह जीत समाज की एकता और विश्वास की जीत है हम शिक्षा स्वास्थ्य और सामाजिक विकास के लिए मिलकर काम करेंगे उपाध्यक्ष तुलसी साहू और संगठन सचिव डॉ हेमंत साहू ने भी समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई,निर्वाचन अधिकारी के रूप में दूजे राम साहू न्याय प्रकोष्ठ जिला साहू संघ रायपुर एवं श्रीमती गीतांजलि साहू महिला उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ आरंग के द्वारा संपन्न कराया गया श्री महेश कुमार साहू जी निवर्तमान अध्यक्ष के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे बसंत साहू संरक्षक भानसोज परिक्षेत्र साहू समाज के द्वारा भक्त माता कर्मा के जय घोष के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग


