Blog

गांव की बेटी ने लिखी सफलता की नई इबारत-राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित…

गांव की बेटी ने लिखी सफलता की नई इबारत-राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित…

आरंग। विकासखंड के छोटे से गांव गुजरा की बेटी मुनिया निषाद ने अपने संघर्ष और लगन से नया इतिहास रच दिया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा की कक्षा 11वीं की छात्रा मुनिया का चयन 06 से 09 नवम्बर 2025 तक बस्तर जिले के कांकेर में होने वाली राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है।यह सफलता न सिर्फ विद्यालय, बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। विद्यालय के प्राचार्य भानुप्रताप डहरिया ने खुशी जताते हुए कहा मुनिया ने अनुशासन और कठिन परिश्रम से यह मुकाम पाया है। हमें पूरा भरोसा है कि राज्य स्तर पर भी उसका प्रदर्शन दमदार होगा।शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर बघेल ने इसे पूरे ग्राम की सामूहिक मेहनत और आशीर्वाद का परिणाम बताया। वहीं, कोच एस. देवदास ने मुनिया की प्रतिबद्धता और मेहनत की सराहना करते हुए कहा मुनिया में खेल के प्रति जुनून है, यही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। वह आगे प्रदेश का नाम रोशन करेगी।अपनी उपलब्धि पर भावुक मुनिया ने कहा इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता, गुरुजनों, कोच और ग्रामवासियों को देती हूँ। अगर इसी तरह आशीर्वाद मिलता रहा तो मुझे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।उक्त छात्रा का चयन महासमुंद में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता से राज्य के लिए हुआ ।गुजरा स्कूल से तीन बालिकाओं ने महासमुंद में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था।गुजरा की यह उपलब्धि साबित करती है कि अवसर और मार्गदर्शन मिले तो गांव की बेटियाँ भी मैदान में परचम लहरा सकती हैं। मुनिया के राज्य स्तरीय चयन से पूरा आरंग क्षेत्र गौरवान्वित है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button