Blog

आरंग में नवरात्रि की धूम-आज 23 सितम्बर को यहाँ जगराता का आयोजन

आरंग में नवरात्रि की धूम-आज 23 सितम्बर को यहाँ जगराता का आयोजन

आरंग। आरंग नगर तथा अंचल में नवरात्री उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। नवदुर्गा उत्सव समिति झण्डा चौक गार्डन परिसर, अटल विहार कॉलोनी आरंग द्वारा आज 23 सितम्बर को माँ ब्रम्हचारिणी पूजन तथा जय माँ शीतला जस जगराता, पाली (बागबाहरा) का आयोजन किया गया है।भव्य जस जगराता पाली बागबाहरा द्वारा बहुत ही सुंदर और मनमोहक नृत्य व वाद्य संगीत के साथ सजाकर माँ दुर्गा के भक्तो को मां की भक्ति में रिझाएगी।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button