विशेष-APK फाइल भेजकर की जा रही ठगी-आइये जाने बचने के तरीके और हेल्प लाइन नंबर…

आजकल साइबर अपराधी APK (Android Application Package) फाइल को ई चालान ,शादी के कार्ड के रूप में , पीएम आवास योजना,पीएम किसान योजना की फाइल भेजकर लोगों को ठग रहे हैं। दोस्तो यह तरीका बहुत खतरनाक है क्योंकि APK फाइल के जरिए आपके मोबाइल का पूरा कंट्रोल ठग के हाथ में जा सकता है।
ठगी कैसे होती है?
1.लिंक या व्हाट्सऐप/एसएमएस से APK फाइल भेजना – ठग आपको किसी ऑफर, नौकरी, इनाम या बैंकिंग ऐप के नाम पर APK फाइल डाउनलोड करने का लिंक भेजते हैं।
2 परमिशन लेना – APK इंस्टॉल होते ही मोबाइल SMS, कॉल, कैमरा, लोकेशन, बैंकिंग ऐप्स आदि की परमिशन मांग लेता है।
3 डेटा चोरी और फ्रॉड
– जैसे ही आप परमिशन देते हो अपराधी आपके OTP, बैंकिंग पासवर्ड, गैलरी, कॉन्टैक्ट्स और UPI ऐप्स तक पहुंच बना लेते हैं।
पहचान के तरीके
👉कोई ऐप Google Play Store या Apple App Store की बजाय लिंक से इंस्टॉल करने को कहे।
👉इंस्टॉल करते समय ऐप बहुत ज्यादा परमिशन मांगे (SMS, कॉल,
👉ऐप इंस्टॉल होते ही मोबाइल स्लो होने लगे या बैकग्राउंड में डेटा यूज़ बढ़ जाए।
बचाव के उपाय
👉कभी भी लिंक से APK फाइल डाउनलोड न करें।
👉मोबाइल में Unknown Sources से ऐप इंस्टॉल करने का विकल्प बंद रखें।
👉 केवल Google Play Store या Apple App Store से ही ऐप डाउनलोड करें।
👉किसी संदिग्ध फाइल या लिंक को तुरंत डिलीट कर दें।
👉मोबाइल में एंटीवायरस/सिक्योरिटी ऐप इंस्टॉल रखें
यदि गलती से APK इंस्टॉल हो गया है तो
फाइल को तुरंत अनइंस्टॉल करें। बैंकिंग ऐप्स के पासवर्ड बदलें। मोबाइल की सिम निकाल देवे ,मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालें, हेल्पलाइन (1930) पर या www.cyber crime’.gov.in पर रिपोर्ट करें।
सावधान रहे ,सुरक्षित रहे
साभार-रोहित मालेकर निरीक्षक रायपुर..




