GST 2.0 की नई दरें लागू-केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने उपभोक्ताओं एवं व्यापारियों को कमल फूल भेट कर मनाया बचत उत्सव-की स्वदेशी अपनाने की अपील..


आरंग।शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से लागू हुए GST 2.0 का स्वागत करते हुए केनिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने विधानसभा मुख्यालय आरंग में आज बचत उत्सव मनाया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमार्ग तथा सदर रोड में अपने कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण कर उपभोक्ताओं एवं व्यापारियों से भेंट की और उन्हें कमल फूल भेट कर इस ऐतिहासिक कर सुधार की खुशी साझा की और व्यपारियो को बधाई दी तथा स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील भी की।बाजार भ्रमण के दौरान उपभोक्ताओं ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुएँ सस्ती होने से उनके घर का बजट सुधरेगा। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के अपील के अनुरूप स्वदेशी अपनाने का संकल्प भी लिया। व्यापारियों ने मंत्री को बताया कि नए प्रावधानों से व्यापारिक गतिविधियाँ तेज हो जायेगी। इस अवसर पर केनिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा वित्त मंत्री ओ पी चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू हुआ GST 2.0 देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा और यह आमजन व व्यापार जगत दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि दूध एवं डेयरी उत्पाद, मिठाई, नमकीन, बिस्कुट, कपड़े, जूते-चप्पल जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुएँ सस्ती होने से उपभोक्ताओं को सीधे राहत मिली है।

उन्होंने आगे कहा कि GST 2.0 कर व्यवस्था में सरलता, पारदर्शिता और सुगमता का मार्ग प्रशस्त करता है। यह कदम छोटे और मध्यम व्यापारियों को विशेष लाभ देगा और “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” की दिशा में ऐतिहासिक सुधार है।केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी और जनता-हितैषी नीतियों से आम उपभोक्ता, व्यापारी और देश की अर्थव्यवस्था तीनों को मजबूती मिल रही है। इस अवसर पर आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन, उपाध्यक्ष हिरामन कोसले, पार्षद पुष्कर साहू, संतोष लोधी,पार्षद प्रतिनिधि तोषण साहू, विक्रम परमार, राकेश सोनकर, मंडल महामन्त्री अशोक चंद्राकर,वेद प्रकाश देवांगन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुरली साहू, के के भारद्वाज,राजेंद्र वर्मा,चंद्रशेखर साहू,पंकज शुक्ला,दिनेश चंद्राकर,मनोज तंबोली,खूबचंद साहू,संतोष चंद्राकर,नन्द कुमार ढीढी, टिकेश्वर गिलहरे, पद्मिनी साहू, बसंती साहू, मेनका सोनी, सहित बीजेपी कार्यकर्त्ता भी उनके साथ उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


