Blog

स्कूल में कवि दुष्यंत कुमार की स्मृति मे काव्य संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्कूल में कवि दुष्यंत कुमार की स्मृति मे काव्य संगोष्ठी का हुआ आयोजन

आरंग।पीएम श्री अरुंधति देवी शासकीय उत्कृष्ट स्कूल आरंग में कवि दुष्यंत कुमार की स्मृति मे काव्य संगोष्ठी का आयोजन हुआ। प्राचार्य हरीश शर्मा ने कहा कि वह एक आधुनिक हिंदी कवि और हिंदी ग़ज़ल के अग्रदूत थे, और अपनी कविताओं के माध्यम से आम आदमी की आवाज़ को उठाते थे। उन्होंने दुष्यंत कुमार को याद करते हुए कहा “कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों ।”
व्याख्याता हिंदी तथा उप प्राचार्य आकाश विश्वास ने उन्हे याद करते हुए कहा – मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए। ऐसी पंक्तियाँ तो सिर्फ दुष्यंत जी ही लिख सकते है। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी मे हिंदी शिक्षिका कविता वर्मा ने भी दुष्यंत जी को अद्वितीय कवि कहा। विद्यालय मे बच्चों ने दुष्यंत कुमार की कविताओ का पठन किया, काव्य संगोष्ठी के लिए मुक्ता पाल, सिमरन मराठा, अतुल चंद्राकर, आदित्य सच कपूर,गरिमा सक्सैना, प्राची चंद्राकर, उमेन्द्र कुमार साहू,खानक रात्रे को सम्मानित किया गया। इस अवसर एचएम(मिडिल) शिनी मैथ्यू एवं एचएम(प्राइमरी) एवं लैग्वेज क्लब प्रभारी रमनदीप कौर ने भी इन बच्चों को बधाई दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button