Blog

कोसल मंच में किया नगर के प्रतिभाओं का सम्मान-मैडल दे कर किया गया सम्मानित…

कोसल मंच में किया नगर के प्रतिभाओं का सम्मान-मैडल दे कर किया गया सम्मानित…

आरंग। कोसल साहित्य कला मंच आरंग के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अरुंधती देवी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शैक्षिक हाल में किया गया। इस अवसर पर कवि गणों ने सामूहिक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन एवं अध्यक्षता कोसल साहित्य कला मंच के अध्यक्ष अनूपनाथ योगी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष रविंद्र रिंकू चंद्राकर की उपस्थिति रही। इस अवसर पर डॉ संदीप जैन ने कहा कि नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और उन्हें इन प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान करने में खुशी हो रही है। उन्होंने आरंग के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने का का वचन दिया। वही अतिथि रविंद्र चंद्राकर ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। मंच का प्रतिवेदन व्याख्याता माणिक लाल मिश्रा के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता रीति सोनपिपरे एवं व्याख्याता हरमन बघेल ने किया। इस अवसर पर कवियों ने अपनी काव्य कला से सबको प्रभावित किया। नगर के कक्षा पांचवी आठवीं दसवीं एवं 12वीं के प्रथम द्वितीय विद्यार्थियों को स्व आर एस सोनपिपरे पूर्व तहसीलदार की स्मृति में प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। सोनू मोनू पुस्तक भंडार की ओर से डायरी पेन एवं मोबाइल मास्टर संचालक की ओर से मेडल एवं नवकार ज्वेलर्स द्वारा रजत प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य हरीश शर्मा, हरेश दास प्राचार्य गांधी स्कूल कवि जी. आर .टंडन होरीलाल पटेल कोषाध्यक्ष तेजराम यादव तेजराम जलक्षत्री, हरीश दीवान, विनोद गुप्ता, सोहागा देवांगन, महेंद्र पटेल प्रतीक तोड़े,गोपाल शुक्ला सहित विभिन्न विद्यालय आए हुए प्रतिभावान छात्र-छात्राएं प्राचार्य शिक्षक की उपस्थिति रही आभार प्रदर्शन मंच उपाध्यक्ष हरीश दीवान के द्वारा किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button