Blog

भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती-मूर्ति स्थापना के साथ विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती-मूर्ति स्थापना के साथ विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

आरंग।आरंग समीपस्थ महानदी के तट में बसे पावन धराधाम बैहार में भगवान विश्वकर्मा जयंती में विश्वकर्मा जी का प्रतिमा स्थपना किया गया। तथा रात्रि में छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच दूज के चंदा के वरिष्ठ एवं दिग्गज कलाकारों के द्वारा राम चरित मानस गान कथा अनुष्ठान की प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर आयोजकों द्वारा दूज के चंदा के कलाकार संचालक जोगेंदर सिंह ठाकुर मुख्य गायक श्याम लाल साहू, लोकगायिका जया देवांगन, उद्घोषक एवं व्याख्याकार नारद लाल साहू (पूर्व जनपद सदस्य) , ढोलक/नाल वादक याददास मानिकपुर , तबला वादक रामबिशाल पैकरा ,ऑक्टोपैड विष्णु साहू, हारमोनियम डॉ.हेमंत साहू को मस्तक में तिलक लगाकर पोषक,श्रीफ़ल,गमछा भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा ग्रामीण एकता युवा संगठन के अध्यक्ष चंद्रविजय साहू संचालक शब्दशरन साहू, ने तैयार किया था।उक्त कार्यक्रम में शिव कुमार व्यवस्थापक संतोष साहू रुस्तम बंजारे, मनीष बंजारे, किशोर यादव अश्वनी साहू भूपेश दीवान वेदराम साहू बैहार गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिक गण ,माताएं एवं बहने उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button