Blog

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का किया गया सम्मान

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का किया गया सम्मान

आरंग। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सालिक नौरंगे का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग मे भव्य स्वागत सम्मान कार्यक्रम रखा गया, कार्यक्रम मे खंड चिकित्सा अधिकारी आरंग डॉ विजय लक्ष्मी अनंत ने नौरंगे का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और जिलाध्यक्ष बनने के लिए बधाई व शुभकामनायें दी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंदी टोप्पो ने साल भेट कर बधाई दी, सभी सेक्टर पर्यवेक्षक एवं कर्मचारीयों ने श्रीफल एवं पुष्प हार से स्वागत किया संघ के प्रांतीय सह सचिव रुनू दत्ता ने बधाई देते हुए कहाँ की सालिक नौरंगे विगत 6 वर्ष से संघ के आरंग ब्लॉक अध्यक्ष रहकर कर्मचारी हित मे बहुत काम किया है सबको साथ लेकर चलने तथा कर्मचारियों की समस्याओ को दमदारी से उठाने, अच्छे नेतृत्व कर्ता गुण होने के कारण आज संघ ने बड़ी जिम्मेदारी देकर जिलाध्यक्ष बनाया है जिससे सभी कर्मचारियो मे हर्ष है।प्रभारी बीईई महेश चंद्राकर ने बधाई देते हुए उनके नेतृत्व और कर्मचारी मुद्दों पर मुखरता से आवाज उठाने की तारीफ किया, नवनियुक्त प्रांतीय सह सचिव रुनू दत्ता एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द चंद्राकर का भी स्वागत सम्मान किया गया, सालिक नौरंगे ने भव्य स्वागत सम्मान के लिए सभी चिकित्सको एवं कर्मचारियों का आभार जताया और हमेशा कर्मचारी हित मे काम करते रहने की बात कही, इस अवसर पर प्रमुख रूप से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी अनंत, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंदी टोप्पो, डॉ अंकित अग्रवाल, डॉ गगन देवांगन, रुनू दत्ता, अरविन्द चंद्राकर, महेश चंद्राकर, बेदराम चतुर्वेदी, नूतन टंडन, देवेंद्र मनहरे, रामकुमार साहू, चंद्रशेखर राव, असवन टंडन, शिव साहू, हितेंद्र साहू, सुमन साहू, के एल मारकंडे, एम.एल गायकवाड़, एम के बेडकर,डी एस मरकाम, मनाबोधि धीवर, एच.सी ध्रुव, परस राम साहू, प्रभाती कर्मकार, हुलसी वर्मा, श्रीमती राय, अन्नपूर्णा वर्मा सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button