Blog

शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन-सेवानिवृत्त शिक्षको सहित ये हुए सम्मानित…

शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन-सेवानिवृत्त शिक्षको सहित ये हुए सम्मानित…

आरंग। शा.पू.माध्य.शाला नकटा(गांधी ग्राम) में मंदिर हसौद के संकुल समन्वयक राजेन्द्र कुमार देवांगन की साकारात्मक सोच और पहल से “शिक्षक सम्मान समारोह” आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आरंग विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा , विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी , वार्ड पार्षद हेमराज बंजारे, शाला प्रबंध समिति की अध्यक्ष आरती यादव, उपाध्यक्ष सुन्दर लाल बंजारे व अध्यक्षता प्रेमशिला एक्का मैडम ने किया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक,युक्तियुक्तकरण में गये शिक्षक,शिक्षिकाएं साथ ही अतिथियों के रुप में प्रहलाद शर्मा,मनोज मुछावड़, नरेंद्र ठाकुर, दीनदयाल साहू,जीत मिश्रा, सुशील भतपहरी व संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संगीता ठाकुर,निधि झा, रमा वर्मा विजय कुर्रे ने बहुत ही रोचक ढंग से किया।राम प्रताप ब्रम्हे,सोनिया साहू, अनिता सिंह,कविता रॉय ,भूपेंद्र राठौर, नुसरत बानो,शशि वासनिक, वेंकट स्वामी, कृष्ण कुमार चंद्राकर, विजय कुर्रे बृजलाल वर्मा व राज कुमार नारंग सर का भरपूर सहयोग रहा। सभी शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो), पेन, व प्रत्येक स्कूल को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। संकुल समन्वयक राजेन्द्र कुमार देवांगन ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित व आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button