संभाग स्तरीय कराटे में इस स्कूल के दो छात्रो का हुआ चयन-उल्लेखनीय उपलब्धि की हासिल

आरंग।गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के दो छात्रों ने खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए संभाग स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया है।कक्षा 9वीं के छात्र चिराग चंदानी का चयन अंडर-17 माइनस 58 किलो वर्ग में हुआ है, जबकि कक्षा 7वीं के महत्व नाथ योगी को अंडर-14 माइनस 30 किलो वर्ग में चुना गया है। दोनों छात्रों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की।विद्यालय की प्राचार्य हरेश कुमार दास ने इस अवसर पर कहा, “हमारे छात्रों की यह सफलता विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। यह उनकी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है।”विद्यालय प्रशासन ने बताया कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षक श्रीमती प्रियल साहू ने विश्वास जताया कि दोनों छात्र आगामी स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।यह उपलब्धि न केवल छात्रों के व्यक्तिगत विकास को दर्शाती है, बल्कि विद्यालय की खेल संस्कृति और समग्र शिक्षा प्रणाली की सफलता को भी रेखांकित करती है।
विनोद गुप्ता-आरंग


