Blog

ग्रामीण सभा का आयोजन-असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने का हुआ सर्वसम्मत निर्णय-हजारों ग्रामीणों ने लिया नशामुक्ति का शपथ

ग्रामीण सभा का आयोजन-असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने का हुआ सर्वसम्मत निर्णय-हजारों ग्रामीणों ने लिया नशामुक्ति का शपथ

आरंग । बीते दिनों ग्राम में घटित कथित एक संवेदनशील घटना के बाद जागे ग्राम कुरूद के ग्रामीणों ने ग्रामीण सभा आहूत कर ग्रामीण व्यवस्था के तहत असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया व‌ इस दिशा में ‌कवायत शुरू कर दी ‌है । इस अवसर पर आमंत्रित मंदिर हसौद थाना प्रभारी आशीष यादव ने ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।ज्ञातव्य हो कि ग्राम कुरूद अब नगरपालिका मंदिर हसौद का अंग बन गया है और यहां 03 वार्ड है । ग्रामीणों के अनुसार ग्रामवासियों की चुप्पी के चलते ग्राम में असामाजिक तत्व हावी हो चले हैं और अवैध शराब बिक्री व‌ सार्वजनिक स्थलों पर पीने – पिलाने के खेल के साथ गांजा व नशीली गोलियां बिकने की शिकायत आम हो चला है जिसके चलते ग्राम का वातावरण अशांत हो चला है और इसका सबसे बुरा असर महिलाओं व नौनिहालों पर पड़ रहा है । बीते दिनों जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर ग्राम में घटित एक संवेदनशील घटना के चलते की गयी पुलिसिया कार्यवाही के चलते दोनों पक्ष के गिरफ्तार आरोपियों की जमानत अभी तक नहीं हो पाया है । इस घटना व‌ पुलिसिया कार्यवाही के बाद फिलहाल तो असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगा हुआ है और लिप्त तत्व ‌दुबके हुये हैं पर शराब को इस घटना की ‌मूल वजह मानते हुये ग्राम के कतिपय जागरूक युवाओं ने ग्राम में चल रहे संपूर्ण असामाजिक गतिविधियों पर ग्रामीण व्यवस्था के तहत स्थायी रूप से रोक लगाने की दिशा में प्रयास शुरू करने का निर्णय ले ग्रामीण सभा की बैठक आहूत की जिसमें लगभग हजार के आसपास ग्रामीण मौजूद थे व खासकर महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । सभा में सर्वप्रथम ग्राम प्रमुखों ने विचार रखे व असामाजिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की प्रतिबद्धता दिखायी । नगर पालिका अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने ग्रामीणों की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुये पालिका द्वारा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुये पूरे पालिका क्षेत्र में इस अभियान को चलाने की आवश्यकता प्रतिपादित की । उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने असामाजिक तत्वों के ‌खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही के ‌दौरान उनके समर्थन में किसी भी ग्रामवासी व‌‌ राजनीतिक नेतृत्व को ‌हस्तक्षेप न‌ करने का आव्हान किया । वार्ड पार्षद श्रीमती मंजू ललित कश्यप ने इन गतिविधियों से सबसे ज्यादा पीड़ित ‌महिलाओ को अपने व नौनिहालों के‌ भविष्य को‌ देखते हुये इसके खिलाफ सर्वाधिक मुखर होने का‌ आव्हान किया व पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । अभी तक बिना शराब बांटे सरपंच व जनपद सदस्य का‌ चुनाव जितने का‌ दावा करने वाले गुजरा निवासी कवि संजय शर्मा ने सिर्फ बैठकों से सफलता न मिलने की बात कहते हुये खासकर पुरुष वर्ग से आग्रह किया कि वे अपने नहीं वरन् अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुये असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने सामने आयें अन्यथा छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ही परदेशी हो जायेंगे । क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने ग्राम कुरूद से काफी पुराना रिश्ता होने की‌ बात कहते हुये कहा कि मोनेट इस्पात को भूमि आबंटन व उसके द्वारा फैलाये जा ‌रहे प्रदूषण के खिलाफ वर्षों पूर्व किये गये आंदोलन के दौरान काफी खट्टा मीठा अनुभव मिला था लेकिन अब ग्रामीण ग्रामहित के इस अभियान में एकजुट रहें व व्यक्तिगत स्वार्थवश खलल न डालें । ग्रामीणों की भारी उपस्थित के‌ मद्देनजर उन्होंने कहा कि मौजूद ग्रामीण यदि सचमुच असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने प्रतिबद्ध हैं तो फिर प्रशासनिक ‌सहयोग की‌ आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी । मौजूद थाना प्रभारी से उन्होंने इस सार्वजनिक मंच से आग्रह किया ‌कि पुलिस प्रशासन के ‌प्रति जनविश्वास की कमी को ‌देखते हुये इसे दूर करने हरसंभव प्रयास करें ताकि आमजन भी बेखौफ असामाजिक गतिविधियों की सूचना पहुंचा सके। यादव ने शर्मा द्वारा ध्यानाकृष्ट कराये गये खामियों के परिप्रेक्ष्य में आमजनों से भी जानकारी सीधे व्यक्तिगत रूप से उन्हें उपलब्ध कराने का‌ अनुरोध करते हुये असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने हरसंभव सहयोग ‌का‌ आश्वासन दिया । ग्रामीणों ने ‌सर्वसम्मति‌ से इन पर रोक लगाने का‌ निर्णय लिया जिसके अनुसार असामाजिक गतिविधियों पर लिप्त रहने वालों सहित उनके सहयोगियों ‌को‌ ग्रामीण व्यवस्था के तहत दंडित करने व‌ इसकी जानकारी देने वालों ‌को‌ पुरस्कृत करने का निर्णय लिया व‌ हर वार्ड में निगरानी ‌हेतु समिति बनाने ‌का‌ निर्णय लिया । बैठक का संचालन ओंकार पटेल ( बिट्टु ) ने किया । बैठक के अंत में संजय शर्मा ने नशामुक्ति का शपथ दिलायी । बैठक में प्रमुख रूप से पार्षद राकेश मिश्रा व‌ सागर पटेल, शोभा साहू , नारायण ध्रुव , विजय पटेल , विष्णु मार्कंडेय , ललित कश्यप , मनोरमा देवांगन , मधु वर्मा , पद्मिनी पटेल , सीमा साहू , शीतल पटेल , रुक्मिणी पटेल , जामिन पटेल , संतोषी पटेल , देवकी यादव , भारती धीवर , शशि यादव , शैल सिन्हा, भगवती यादव , पवन बाई सहित सभी समाजों के प्रमुख आदि मौजूद ‌रहे ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button