उपलब्धि-विभिन्न खेलो में इस स्कूल के विद्यार्थीयो ने किया शानदार प्रदर्शन-संभाग स्तर हेतु हुए चयनित

आरंग।गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल, आरंग के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि अब वे रायपुर संभाग की टीम का हिस्सा बनकर संभागीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरेंगे। यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है, बल्कि विद्यालय की खेल संस्कृति, प्रशिक्षक के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का भी प्रतिफल है।अंडर-17 क्रिकेट (बालक वर्ग): कक्षा 9वीं के छात्र मान साहू ने अपनी कुशल बल्लेबाजी और गेंदबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और रायपुर संभाग की टीम में स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 हैंडबॉल: कक्षा 9वीं के दो होनहार खिलाड़ी सुजल देवांगन और सौम्य मानिकपुरी ने टीमवर्क और दमदार खेल प्रदर्शन के दम पर संभागीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की। । चयनित विद्यार्थी संभाग स्तर पर रायपुर संभाग की टीम से खेलेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य, एकेडमिक प्रभारी तथा समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं व बधाई दी है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करने की भी घोषणा की गई है। संभाग स्तर पर खेलने का अवसर इन छात्रों के लिए एक बड़ा मंच है, जहाँ वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं। विद्यालय ने इन खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र, कोचिंग और मानसिक मजबूती के लिए मार्गदर्शन की व्यवस्था करने की भी योजना बनाई है।
विनोद गुप्ता-आरंग


