Blog

श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ का प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न-रविदास समाज को एकता के सूत्र में बांधने का किया आव्हान…

श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ का प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न-रविदास समाज को एकता के सूत्र में बांधने का किया आव्हान…

आरंग। पुरातत्व धार्मिक नगरी आरंग में श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ का प्रदेश स्तरीय महत्व पूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक की मुख्य अतिथि सूरज कैरो राष्टीय महामंत्री गुरु रविदास विश्व महापीठ तथा राष्टीय कोषाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा एवं बैठक की अध्यक्षता नामदेव कदम राष्टीय महामंत्री गुरु रविदास विश्व महापीठ विशिष्ठ अतिथि प्रकाश महोबिया ने की। सूरज कैरो ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व में निवासरत सभी रविदास समाज को एकता के सूत्र में बांधने की आवश्कता है समाज में आपसी सहियोग को बढ़ावा देने सामाजिक कुरतियों को समाप्त करने और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है अध्यक्षता कर रहे।नामदेव कदम ने कहाँ की समाज को उचाई तक ले जाने के लिए सभी को मिल जुल कर प्रयास करना होगा उन्होंने त्योहारों के समय सामाजिक मिलन और सहभागिता को भी आवश्यक बताया,विशिष्ट अतिथि प्रकाश महोबिया ने कहाँ की वर्तमान समय में हमे आर्थिक रूप से मज़बूत होने के लिये अन्य व्यवसाय के ऊपर ध्यान केंद्रित करना होगा , विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री ध्रुव कुमार मिर्धा कहाँ की रविदास विश्व महापीठ का उदेश्य भारत जोड़ो सनातन जोड़ो धर्मांतरण छोड़ो के मुद्दे को मज़बूत करने पर बल दिया राज्य के बीच ज़िले से पधारे सामाजिक बंधुओं से एकजुट रहकर कार्य करने का आह्वाहान किया आगामी 2027 में श्री गुरु रविदास जी का 650 वी जयंती गाँव से लेकर प्रदेश स्तरीय मानने को कहाँ गाँव से शहर तक हर रविदासी के घर घर में रविदास जी शैल चित्र आबंटन करने को कहाँ आगामी महापीठ की बैठक ग्राम ख़ल्लरी ज़िला महासमुंद में रखने की संभवना है। जिस स्थल पर तेरवीसदी में देवपाल मोची के द्वारा नागर शैली में श्री नारायण मंदिर (जगन्नाथ मंदिर)निर्माण कराकर सारे समाज में समरसता का संदेश दिया था वही संदेश सारे देश में जायेगा!बैठक उपस्थित विजय मेहरा,कार्यकारी अध्यक्ष सर्व रविदास समाज छःगप्रदेश, खेमराज़ बाकरे अध्यक्ष छ ग मेहर समाज, के एएल चौधरी, वेनुधर चौतिया ने समाज के उत्थान स्वालंबन की भावना विकसित की करने शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता फैलने और सामाजिक राजनीतिक आगामी जाति जनगणा के समस्याओं पर विचार रखते हुए सभी ने बैठक को संबोधित किया बैठक में सामाजिक गतिविधियों एकजुटता और समाज में उत्पन्न विभिन्न प्रकरणों पर गंभीर विचार विमर्श किया गया यहाँ निर्णय लिया गया है की भविष्य की बैठकों में समाज के सभी सदस्यों की उपस्थित अनिवार्य होगी जिससे निर्णय सर्व सहमति से लिया जा सके और समाज को मज़बूत दिशा मिल सके बैठक में प्रमुख रूप से लोकनाथ बारी जी ज़िलापंचायत सभापति, सौकीराम अहिवार,नंदू राडेकर ,नरेंद्र चंचल, बुद्धेश्वर सोनवानी,तुलसी दौड़ीय, सी.एस खरे,मुरलीधर जगत,प्रेमराजन रौतिया,रुखमणी सिवारे,संजय मेहरा, पी.एल मीरी,दुतिया अजगर , राजेंद्र रात्रे,रमेश सोनवानी, नंदलाल सोनवानी , छबीलों सोनवानी , रेखा बघेल, ओमप्रकाश मीरी , रामप्रसाद रात्रे ,काशीराम पेगवार, लेखराम सोनवानी, ओम प्रकाश मिर्धा, मूलचंद रौतिया, राजू अजगर, रामू मिर्धा,हिराऊराम,महेश मिर्धा, खिलवान मेहरा,खीरचंद बारी, एवं पूरे प्रदेश भर से सैकडो लोग उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button