जिला स्तरीय समग्र बाल नेत्र सुरक्षा अभियान का हुआ शुभारम्भ-शत प्रतिशत विद्यार्थीयों का किया जायेगा नेत्र परीक्षण…

आरंग। आज मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आरंग में समग्र बाल नेत्र सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम नगर पालिका परिषद आरंग के उपाध्यक्ष हीरामन कोसले, स्वास्थ विभाग के सभापति भानुमति राकेश सोनकर पार्षद गण संतोष लोधी, नरेंद्र लोधी, वीरेंद्र कड़रा के अथित्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजयलक्ष्मी अनंत ने इस अभियान को जागरूकता भरी पहल बताया, वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने ज्यादा मोबाइल के प्रयोग से आंखों से पड़ने वाले दुष्प्रभाव एवं एवं जीते जी रक्तदान एवं मृत्यु उपरांत नेत्रदान को महादान बताया। साथ ही जिला सहायक नोडल अधिकारी (अंधत्व )राजेंद्र यादव ने बताया की इस अभियान मे प्रथम चरण सितंबर माह मे सभी पूर्व माध्यमिक शालाओं मे शत प्रतिशत विद्यार्थीयों की सम्पूर्ण नेत्र परीक्षण किया जायेगा जिन बच्चों को दृष्टिदोष पाया जायेगा उनका चश्मा जांच कर द्वितीय चरण अक्टूबर माह मे निशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा, उन्होंने 25 अगस्त से 8 सितंबर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े की जानकारी दी एवं कहा कि नेत्रदान मृत्यु के बाद किया जाता है तथा इस धारणा को गलत बताया कि नेत्रदान करने से आने वाली पीढ़ी में दृष्टिहीन पैदा होते हैं उन्होंने कहा कि नेत्रदान का संकल्प ले पंजीयन कराए एवं इस पुनीत कार्य के प्रचार प्रसार पर भी बल दिया, नेत्र सहायक अधिकारी सालिक नौरंगे ने बताया की आरंग विकास खंड के 124 मिडिल स्कूल के 13,124 छात्र -छात्राओं का इस बीच परीक्षण किया जायेगा ब्लॉक के सभी नेत्र सहायक अधिकारी कार्ययोजना अनुसार सभी स्कूलो मे जाकर नेत्र परीक्षण करेंगे, इस अवसर पर प्राचार्य हरीश शर्मा, नेत्र सहायक अधिकारी अन्नपूर्णा वर्मा, महेश चंद्राकर,अश्वन टंडन शिक्षक गण उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव के द्वारा किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग


