Blog

आरंग में यहाँ विराजित है बाल गणेश की मनमोहक प्रतिमा-दर्शन हेतु उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

आरंग में यहाँ विराजित है बाल गणेश की मनमोहक प्रतिमा-दर्शन हेतु उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

आरंग।आरंग के महामाया पारा में मां महामाया गणेशोत्सव समिति द्वारा विराजित भगवान गणेश की मनमोहक प्रतिमा सबका मन मोह रही है।इस बार बाल गणेश का कृष्ण स्वरुप और राधा रानी की चमक आरंग सहित आसपास के श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। समिति के सदस्यो ने बताया कि मां महामाया गणेशोत्सव समिति द्वारा हर वर्ष प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती है।इस बार भगवान गणेश श्री कृष्ण के स्वरूप में राधा रानी के साथ विराजित है।प्रतिमा की सुंदरता और मासूमियत देखते ही बनता है।गणेश चतुर्थी के दिन से ही बड़ी संख्या में लोग इस अलौकिक प्रतिमा के दर्शन करने आ रहे है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button