Blog

नन्हे बच्चो को दिल के आपरेशन हेतु श्री विघ्नहर्ता परिवार के सदस्यो ने किया सामुहिक रक्तदान-दिया समाजिक सहयोग का संदेश

नन्हे बच्चो को दिल के आपरेशन हेतु श्री विघ्नहर्ता परिवार के सदस्यो ने किया सामुहिक रक्तदान-दिया समाजिक सहयोग का संदेश

आरंग। सेवा को समर्पित गणेशोत्सव को दिव्य आयोजन मे नगर मे लगातार प्रेरणादायी सराहनीय कार्य मे अपनी अलग पहचान बनाने वाले श्री विघ्नहर्ता परिवार के सदस्यो ने तृतीय दिवस सत्य साई अस्पताल नया रायपुर मे दिल के आपरेशन हेतु देश भर से इलाज कराने आये नन्हे बच्चो के लिये सामुहीक रक्तदान किया व एक अतुलनीय समाजिक सहयोग का संदेश इस गणेशोत्सव मे दिया रक्तदान करने वाले सदस्य विकास महंती, पंकज साहू, पुष्कर साहू , ईश्वर देवांगन, देव जलक्षत्री , बब्बु चंद्राकर , वरूण साहू , पवन ध्रुव , शुभम देवांगन , चमन सिन्हा, चमन जलक्षत्री, राजा जलक्षत्री, राकेश जलक्षत्री, हर्ष पटेल, दिनेश साहू, पंकज सिदार ने रक्तदान किया व समर्पण का संदेश दिया ।ओपन हर्ट सर्जरी कर डिस्चार्ज हुए मध्यप्रदेश उमरिया के 09 साल के बच्चे अगस्त शुक्ला पिता ओमप्रकाश शुक्ला व उत्तरप्रदेश से आये नन्हे बच्चे अर्जुन कुमार पिता मनोज कुमार से अस्पताल प्रबंधन ने अपनी परंपरा गिफ्ट आफ लाइफ के माध्यम से भेंट करा अस्पताल के पुरे प्रबंधन की व्यवस्था को बताया की किस तरह रक्त का उपयोग बच्चो के लिये होता है और सभी सुविधा नि शुल्क लाभ के लिये सुव्वस्थित है।सत्य साई अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने स्वयं रक्तदाताओ के पास आकर सभी के इस सराहनीय कार्य हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित भी किया और प्रमाण पत्र सभी रक्दाताओ को दिया सेवा का संकल्प लेकर लगातार आगे बढ रहे श्री विघ्नहर्ता परिवार के सभी सदस्यो आगे भी सभी सेवा कार्य नियमित रूप से करेंगे। आज चतुर्थ दिवस सभी सदस्य शासकीय अस्पताल आरंग मे मरीजो को फल की टोकरी वितरण करेंगे व व्हील चेयर का दान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को करेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button