गणेशोत्सव-आरंग में भव्य पूजा पंडाल में भगवान गणेश की विशाल प्रतिमाएं की गई है स्थापित-घर बैठे कीजिये नगर में विराजमान गणेश जी के दर्शन

आरंग। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश के भक्तों ने बुधवार को गणपति जी का भव्य स्वागत किया। इस बार आरंग नगर से लेकर गांव तक बनाए गए भव्य पूजा पंडाल में भगवान गणेश की विशाल प्रतिमाएं स्थापित की गईं। पूजा अनुष्ठान के बाद भगवान गणेश के पट् खोले गए और उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गजानन की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही गणपति बप्पा मोरया की गूंज से पूरा शहर गूंज उठा।
शहर के कई स्थानों पर गजानन की प्रतिमा स्थापित की गई। वहीं आकर्षक पंडाल और विद्युत सज्जा देखते ही बन रहा था, जबकि कई भक्तों ने अपने-अपने घरों में भी भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर शुभ मुहूर्त में पूजन अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।आइये आपको घर बैठे दिखाते है आरंग के विभिन्न चौक चौराहों में स्थापित भगवान् गणेश जी की प्रतिमा की झलक…..


























विनोद गुप्ता-आरंग


