गणेशोत्सव-सेवा को समर्पित श्री विघ्नहर्ता परिवार की अनोखी पहल-पुरे 10 दिन सेवा कार्य कर देंगे समाजसेवा का अनोखा संदेश

आरंग। आरंग नगर मे सदैव नगर के लिये कुछ अलग कुछ नया करने वाली पिछले वर्ष जिनकी मुर्ति ने पुरे देश मे नाम कमाये ऐसी आरंग की सबसे बङी गणेशोत्सव समिति श्री विघ्नहर्ता परिवार इस वर्ष पुर्ण रूप से गणेश उत्सव को सेवा को समर्पित करने जा रही है जिसमे समिति के सदस्य पुरे 10 दिवस सेवा कार्य करेंगे व आरंग मे समाजसेवा का अनोखा संदेश देंगे , समिति के प्रमुख सदस्य पुष्कर साहू ने बताया की हम इस वर्ष बिना किसी कोलाहल के दूर पुर्ण रूप से शांती प्रिय दस दिवस का सेवा आयोजित कर रही है जिसमे सर्वप्रथम संपुर्ण 10 दिवस तक निराश्रित गौ वंशो को चारा दाना वितरण व दूर्घटना से बचाव हेतु रेडीयम बेल्ट लगायेंगे
- इस तरह प्रथम दिवस गरीब छात्रो को शिक्षण समाग्री वितरण फीस माफी बैग व जुता वितरण ,
- द्वितीय दिवस समिती के सदस्य दिल की बिमारी से पिङीत नन्हे बच्चो के इलाज हेतु सामुहीक रक्तदान करेंगे ,
- तृतीय दिवस नगर के विकलांगो को चिन्हीत कर ट्राइसायकल वितरण करेंगे ,
- चतुर्थ दिवस शासकीय अस्पताल मे मरीजो को फल टोकरी वितरण व अस्पताल को व्हील चेयर का दान
- पंचम दिवस निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन होगा जिसमे नगर के लोग मफ्त रक्त जांच मे स्वास्थय परिक्षण व परामर्श लेंगे
- छठवा दिवस पर्यावरण को समर्पित रहेगा जिसमे समिति के सभी सदस्यो के नाम से वृक्षारोपण किया जायेगा जिसके देखभाल का संकल्प भी सदस्य लेंगे
- सप्तम दिवस महाआरती का दिवस रहता है जिसमे इस दिवस मे महाभंडारे प्रसाद वितरण का आयोजन दिनभर होगा व संध्या बप्पा की महाआरती दूर्वा पुजन किया जायेगा
- अष्टम दिवस वृद्धजनो को समर्पित रहेगा जिसमे नगर के वृद्धजनो को चिन्हीत कर स्वास्थ्य सेवा हेतु सहयोग करेंगे
- नवम दिवस स्वच्छता का संदेश देते हूवे नगर के देव स्थलो की साफ सफाई करेंगे
- दसवा दिवस मातृशक्तियो को समर्पित रहेगा जिसमे रायपुर के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा महिलाओ की जांच व परामर्श किया जायेगा
समिती के सदस्य पुष्कर साहू ने यह भी बताया की इस वर्ष है सिर्फ सेवा को ध्यान रख सादगी से आगमन व विसर्जन बिना किसी कोलाहल पुर्ण रूप धार्मिक विधी विधान बिना डीजे इत्यादी से करने जा रहे निश्चित ही यह समाजिक बदलाव व एकता के लिये एक प्रेरक पहल होगा।
विनोद गुप्ता-आरंग


