Blog

विद्यारम्भ संस्कार समारोह सम्पन्न-अनुशासन, योग एवं सतत अध्ययन की जीवनशैली अपनाने का किया आह्वान

विद्यारम्भ संस्कार समारोह सम्पन्न-अनुशासन, योग एवं सतत अध्ययन की जीवनशैली अपनाने का किया आह्वान

रायपुर।22 अगस्त 2025 पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के दर्शन एवं योग अध्ययनशाला में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का विद्यारम्भ संस्कार समारोह आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, बल्कि जीवन मूल्यों और संस्कारों का संवर्धन करना भी है। उन्होंने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को अनुशासन, योग एवं सतत अध्ययन की जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि अंजय शुक्ला ने अपने उद्बोधन में योग और ध्यान के माध्यम से मानसिक संतुलन एवं व्यक्तित्व विकास पर बल दिया समारोह की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष जे. एल. गहरे ने की आपने अध्ययनशाला की गतिविधियों एवं भविष्य की शैक्षणिक योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षकगण डॉ. महेंद्र कुमार प्रेमी, श्रीमती कमला पटेल एवं चितरंजन कुमार साहू ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। वरिष्ठ छात्र राजेश मढ़रिया ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश दिया। समस्त नवप्रवेशित विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button