Blog

बड़ी खबर-महानदी में महिला ने लगाई छलांग-गौताखोर कर रहे तलाश-पुलिस को मिला महिला की स्कूटी और रेलिंग में दुपट्टा

बड़ी खबर-महानदी में महिला ने लगाई छलांग-गौताखोर कर रहे तलाश-पुलिस को मिला महिला की स्कूटी और रेलिंग में दुपट्टा

आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पारागांव में महानदी में बने पुल से एक शादीशुदा महिला के महानदी में छलांग लगाये जाने की बड़ी खबर सामने आ रही है। आरंग पुलिस द्वारा गोताखोरो के द्वारा महिला की तलाश की जा रही है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज सोमवार को सुबह लगभग 07 बजे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई थी।महानदी पुल पर महिला की स्कूटी तथा पुल की रेलिंग में महिला का दुपट्टा बंधा मिला. जिससे आधार पर महिला की पहचान स्वाति त्रिवेदी उम्र (27 वर्ष) के रूप में की गई है।उन्होंने बताया कि महिला को पुल में कूदते किसी ने नही देखा है परन्तु कूदने की आशंका के कारण गोताखोरो द्वारा महानदी में महिला की तलाश जारी हैं।पानी का बहाव तेज होने के कारण निसदा डेम के कुछ गेट बंद भी कराए गए है ताकि उक्त महिला को खोजने में दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि स्वाति त्रिवेदी त्यौहार मनाने के लिए अपने मायके पारागांव आई थी। महिला की शादी दो वर्ष पूर्व रायपुर के संतोषी नगर निवासी अजय त्रिवेदी के साथ हुई थी तथा दोनों को ढाई माह का बच्चा भी है।फिलहाल गोताखोर द्वारा तलाश जारी है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button