Blog

इन मांगों को लेकर श्री बागेश्वर नाथ ट्रस्ट के सदस्यों ने विधायक गुरु खुशवंत साहेब को सौपा ज्ञापन….

इन मांगों को लेकर श्री बागेश्वर नाथ ट्रस्ट के सदस्यों ने विधायक गुरु खुशवंत साहेब को सौपा ज्ञापन….

आरंग। नगर के ऐतिहासिक मंदिर बाबा बागेश्वर नाथ में 14 अगस्त की रात्रि दान पेटी का ताला तोड़ कर चोरी हो जाने से नाराज एवं व्यथित ट्रस्ट के सदस्य तथा श्रद्धालुओं ने मंदिर की व्यवस्था को ले कर आज विधायक गुरु खुशवंत साहेब को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग रखी। ज्ञापन में ट्रस्ट ने मंदिर के उत्तर प्रवेश द्वार में अतिक्रमण कर चलाये जा रहे राशन दुकान को हटा कर उक्त प्रवेश द्वार को शुरू करवाने , बाउंड्री की छत पर होने वाले जुआखोरी और शराबखोरी को बंद करवाने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की है। आपको बता दे की दान पेटी का ताला तोड़ कर हुए चोरी की रिपोर्ट सर्वराकार द्वारा आरंग थाने में की जा चुकी है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button