श्री कृष्ण जन्मोत्सव-श्री राधाकृष्ण मंदिर सहित इन मंदिरों में उत्साह से मनाया जायेगा जन्माष्टमी पर्व-यहां लगेगा छप्पन भोग…

आरंग। आज शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राधाकृष्ण मंदिर सहित भगवान लक्ष्मीनारायण , ठाकुर गोपाल मंदिर, श्री हनुमान मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव उत्साह पूर्वक भक्तिमय वातावरण में मनाया जायेगा।श्री राधाकृष्ण मंदिर आरंग में बांके बिहारी,राधा रानी जी को छप्पन भोग अर्पित किया जायेगा।मंदिर में दोपहर 02 बजे से रात्रि 09 बजे तक भजन कीर्तन में श्रद्धालु झूमेंगे। रात्रि 09 बजे से नगर के आचार्यों द्वारा कान्हा जी का अभिषेक पूजन किया जायेगा।भगवान श्री युगल सरकार की महाआरती मध्य रात्रि 12.00 किया जायेगा।
श्री ठाकुर लक्ष्मी नारायण मंदिर अग्रसेन चौक आरंग में शाम 04 बजे से सोनी पारा भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन शाम 06:00 बजे श्री अग्रसेन योगासन शाखा द्वारा भजन कीर्तन एवं रात्रि 8:00 बजे से श्री हरि शरण भजन मंडली तामासिवनी वालों का भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित है तत्पश्चात रात्रि 12:00 बजे आरती एवं राजभोग का कार्यक्रम संपन्न होगा । इसी प्रकार श्री ठाकुर गोपाल मंदिर गांधी चौक और श्री हनुमान मंदिर गुप्ता पारा में भी जन्माष्टमी के अवसर अभिषेक पूजन तथा भजन का कार्यक्रम होगा तथा रात्रि 12 बजे कान्हा जी जन्मोत्सव भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जायेगा। कुल मिला कर आज पूरा नगर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव और उसकी भक्ति में डूबा नजर आएगा।
विनोद गुप्ता-आरंग


