स्वतंत्रता दिवस-पीएमश्री अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट स्कुल में इन्होंने किया ध्वजारोहण

आरंग।पीएमश्री अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल आरंग में स्वतन्त्रता दिवस उत्साह से मनाया गया।एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरंधर ने दोनों विद्यालय भवनों मे झंडा फहराया तथा स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा यह स्कूल आरंग की एक प्राचीन संस्था है तथा आरंगवासियों को आज़ादी के दिन हार्दिक बधाई दी साथ विद्यार्थियों और नौजवानों को मोबाइल का दुरुपयोग न करते हुए सदुपयोग कर देश और खुद की तरक्की के रास्ते खोजने अपील की। प्राचार्य हरीश शर्मा ने बच्चों एवं पालकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जब हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष के परिणामस्वरूप हमें अंग्रेजों की ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली। विद्यालय की ओर से मनोज शर्मा,युवराज मिश्रा एवं प्रदीप मार्टीन, लोकेश्वर साहू, कमलेश साहू, आशारानी भगत आदि स्टाफ ने नगर स्तरीय कार्यक्रम मे महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाई जबकि विद्यालय के बच्चों ने नगर स्तरीय कार्यक्रम मे पंथी नृत्य किया जिसने लोगो का मन मोह लिया।एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरंधर के साथ-साथ सभी सदस्य रेखराज अग्रवाल, अनुपनाथ योगी, रोहिणी साहू, अशोक चन्द्राकर, ओमप्रकाश मिर्धा,शब्बीर चौहान, रोहिणी साहू,अजय सोंधिया आदि ने भी स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामना दी है। इस अवसर पर शाला परिवार के सभी शिक्षक उपस्थित थे ।
विनोद गुप्ता-आरंग


