Blog

दिव्यांग संघ ने किया दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र की मांग-सौपा ज्ञापन…

दिव्यांग संघ ने किया दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र की मांग-सौपा ज्ञापन…

आरंग।सर्वजन दिव्यांग संघ आरंग ब्लॉक के समस्त पदाधिकारीयों ने दिव्यांगों की अधिकार एवं हितों के लिए पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने का शपथ लिया। शपथ के तुरंत बाद संघ ने विधायक गुरु खुशवंत साहेब को दिव्यांगों के लिए सर्व सुविधायुक्त आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा जिसमें दिव्यांगों को अलग अलग प्रकार की प्रशिक्षण दिया जाए जैसे की सिलाई कढ़ाई की प्रशिक्षण, कंप्यूटर की प्रशिक्षण, संगीत की प्रशिक्षण, ब्रेल की प्रशिक्षण एवं व्यवसाय की प्रशिक्षण इत्यादि। इस अवसर पर अध्यक्ष शकुंतला साहू, उपाध्यक्ष नरेंद्र गिलहरे, सचिव वासुदेव निषाद, सह सचिव सत्यवती बघेल, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार खेलवार जी, मुख्य सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा एवं महिला संयोजक गायत्री साहू उपस्थित थे। संघ के कोषाध्यक्ष खेलवार ने बताया है कि दिव्यांग साथियों की अंदर छुपे हुए हुनर एवं कला को दिखाने के लिए उन्हें एक ऐसा मंच की आवश्यकता है जो उन्हें प्रशिक्षित कर सके क्योंकि दिव्यांग को रोजगार मिलना बहुत ही ज्यादा कठिन है जिससे उन्हें जीवन यापन करने में बहुत ज्यादा समस्या होती है इसलिए यदि उन्हें उनकी रुचि एवं योग्यता अनुसार प्रशिक्षण दिया जाए तो वह अपनी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वयं का स्वरोजगार भी कर सकते हैं जिससे उन्हें अपनी जीवन यापन करने में आसानी हो सके उन्होंने दृष्टि बाधित व्यक्तियों का उदाहरण देते हुए कहा कि एक दृष्टि बाधित व्यक्ति को जौश सॉफ्टवेयर्स के माध्यम से कंप्यूटर की प्रशिक्षण दिया जाए तो वह बैठे-बैठे कंप्यूटर में ऑनलाइन का सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं उन्होंने शासन प्रशासन से भी अपील किया है कि शीघ्र से अति शीघ्र संघ की मांग को ध्यान देकर सर्व सुविधा युक्त दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र खोला जाए।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button