नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की सामान्य बैठक की तिथि तय-इन विषयो पर होगी चर्चा…..

आरंग। नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की सामान्य बैठक नगर पालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन की अध्यक्षता में दिनांक 11 अगस्त दिन सोमवार को अपरान्ह 12:00 बजे से नगर पालिका कार्यालय के “सभा-कक्ष” में आहूत की गई है।CMO शीतल चंद्रवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताई की अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित विभिन्न 09 विषय चर्चा हेतु रखे गए है। जो इस प्रकार है।जो इस प्रकार है-राष्ट्रीय पर्व (15 अगस्त 2025) के संबंध में चर्चा एवं निर्णय। वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु नगर पालिका आंरंग के विभिन्न विभागों हेतु कुशल /अर्द्धकुशल / अकुशल श्रमिकों की आपूर्ति कार्य की प्राप्त न्युनतम दर की स्वीकृति के संबंध में चर्चा एव निर्णय। वार्ड क्र. 01,03,04,05,09 एवं 15 मे डी.आई. पाईप लाईन विस्तार कार्य की प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति के संबंध में चर्चा एव निर्णय। तालाबो को लीज पर दिये जाने के संबंध में चर्चा एवं निर्णय।अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी किये जाने के संबंध में प्राप्त आवेदन पर चर्चा एवं निर्णय।सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन अवलोकनार्थ चर्चा एवं निर्णय।भूमि एवं भवन के नामांतरण प्रकरणों की स्वीकृति के संबंध में चर्चा एवं निर्णय। ए.एच.पी. आबंटन में नई सूची जोंडने के संबंध में चर्चा एवं निर्णय।इन विषयों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जायेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग





