Blog

शाला विकास समिति के बैठक सम्पन्न-इन विषयो पर हुई चर्चा…

शाला विकास समिति के बैठक सम्पन्न-इन विषयो पर हुई चर्चा…

आरंग। पीएमश्री अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में शाला विकास समिति का बैठक सम्पन्न हुआ। एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरंधर ने कहा कि इस माह के आगामी 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना है जिसके तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही सात अगस्त को होने वाले विद्यालय स्तरीय पीटीएम की भी चर्चा हुई।अग्निपुराण एवं ज्योतिष मे पी एच डी पूर्ण कर डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त व्याख्याता युवराज मिश्रा को एसएमडीसी के माध्यम से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य हरीश शर्मा ने विद्यालय के सुचारु संचालन के विषय मे जानकारी दी तथा युवराज मिश्रा को शुभकामना दी। एसएमडीसी सदस्य रेखराज अग्रवाल, अनुपनाथ योगी, रोहिणी साहू, अशोक चन्द्राकर, ओमप्रकाश मिर्धा,शब्बीर चौहान, रोहिणी साहू,अजय सोंधिया ने भी युवराज मिश्रा को पी एच डी के लिए शुभकामनाए दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button