स्कुल के बच्चो ने निकाला कांवड़ यात्रा-गंगा और नर्मदा जल से किया बाबा बागेश्वर नाथ जी का जलाभिषेक….

आरंग। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सरस्वती शिशु सरस्वती मंदिर हाई स्कूल आरंग में पवित्र सावन मास पर विद्यालय के भैया बहनों द्वारा आज कांवड़ यात्रा निकाली गई।कावड़ यात्रा सुबह 11:00 बजे विद्यालय से बागेश्वर नाथ महादेव जाने के लिए रवाना हुईl इस कार्यक्रम इस का शुभारंभ विद्यालय के व्यवस्थापक राजेश साहू के द्वारा पूजा अर्चना कर किया। काँवर के दोनों तरफ एक मे गंगा जी का जल और दूसरी तरफ नर्मदा जी का जल रखकर भैया बहन बड़े ही उत्साह के साथ बोल बम का नारा लगाते हुए बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेl मंदीर में वाद्य यंत्रों के साथ भगवान् भोले नाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना कर सभी भैया बहनों ने बाबा बागेश्वर नाथ जी का जलाभिषेक किया और अपनी कावर् यात्रा पूर्ण की। इस यात्रा में विद्यालय के संतोष शंख पूर्णिमा साहू, ईश्वरी साहू, योगीता साहू, कोमेश्वरी साहू, माधुरी साहू, हेमलता गिलहरे, हीना चंद्राकर सहित सभी दीदी आचार्यों का सहयोग रहाl यह कांवड़ यात्रा प्रतिवर्ष विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा बहुत उत्साह के साथ निकाली जाती है l
विनोद गुप्ता-आरंग



