आरंग विकासखंड स्तरीय विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न

आरंग । जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशन में विकासखंड के शालाओं में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आंकलन शिविर का आयोजन बीआरसी भवन आरंग में आयोजित किया गया | स्वास्थ्य आंकलन शिविर एपीसी माया वर्मा के दिशा निर्देशन में एवं बीआरसीसी मातलीनंदन वर्मा की अगुवाई में बीआरपी श्रवण साहू ,फिजियोथैरेपिस्ट विरेंद्र साहू , स्पेशल एजुकेटर लोकेश साहू , संकुल समन्वयक गिरिजाशंकर अग्रवाल, जितेंद्र शुक्ला, विजय देवांगन, अमित अग्रवाल, सुनील पटेल, यशवंत आजाद, शेख़ मोहम्मद, राजेश लाल, बीआरसी स्टाफ उषा नेताम, रूपेंद्र साहू, अटेंडर मोनेश्वरी साहू, अरविंद पटेल एवं शिविर में उपस्थित शिक्षकों के सहयोग से संपन्न हुआ। स्वास्थ्य आंकलन शिविर में जिला चिकित्सालय रायपुर की विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा कुल 80 बच्चो की जांच की गई जिसमें 17 बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र, 10 यूडीआईडी कार्ड प्रमाण पत्र,4 नवीनीकरण, 12 केस रायपुर रेफर किए गए। आंकलन शिविर में 2 बच्चों को लो विजन किट एवं 7 बौध्दिक दिव्यांग बच्चों को विशेष शैक्षिक सहायक उपकरण एवं 1 व्हीलचेयर का वितरण किया गया । इस अवसर पर चिरायु की टीम,समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित होकर सर्जरी, पेंशन एवं अन्य योजनाओं के लिए जरूरतमंद बच्चों को चिन्हांकित कर उपस्थित पालक, बालक एवं शिक्षकों को स्वास्थ्यगत आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया ।
विनोद गुप्ता-आरंग




