आरंग से स्थानान्तरित वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई विदाई

आरंग। आज शुक्रवार को नए रेस्ट हाउस में स्थानांतरित हुए वरिष्ठ अधिकारी गण क्रमशः एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुमार सिंह लहरे, तहसीलदार सीता शुक्ला एवं महिला बाल विकास अधिकारी ऋषि बंजारे के लिए विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा की स्थानांतरण कार्य क्षेत्र में बदलाव व शासन की एक मौलिक प्रक्रिया है उन्होंने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि इस दौरान उन्हें आरंग क्षेत्र के जनमानस से बहुत स्नेह और सम्मान मिला और वह इसके लिए आभारी है। उन्होंने अपने अनुभव को गीत के माध्यम से भी शेयर किए, ज्ञात हो कि एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा का स्थानांतरण संयुक्त कलेक्टर के रूप में सूरजपुर हुआ है। वहीं अन्य स्थानांतरित अधिकारी गण ने भी स्वीप कार्यक्रम, इलेक्शन, प्रशासनिक दायित्व निर्वहन, सुशासन शिविर के अनुभव शेयर करते हुए कहा कि हर कर्मचारी को कभी न कभी इस दौर से गुजरना ही पड़ता है उन्होंने भी क्षेत्रवासियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर तहसीलदार आरंग ज्योति मसीआरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी, खंड चिकित्सा अधिकारी विजयलक्ष्मी अनंत, थाना प्रभारी राजेश सिंह, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, नायब तहसीलदार गजानन सिदार, एसडीओ हरीश साहू, एडिशनल सीईओ मारुति राव, सुशील तिवारी ,महेश चंद्राकर, अन्य अधिकारी कर्मचारी गण की सहभागिता रही एवं कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक अरविंद वैष्णव एवं शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल के द्वारा किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग


