झूला महोत्सव-श्रीमद भागवत कथा का दूसरा दिन-आचार्य स्वामी अंकित कृष्ण ने बताया भगवत प्राप्ति के उपाय….

आरंग। श्री राधा कृष्ण मंदिर आरंग में श्रावण मास झूला महोत्सव के द्वितीय दिवस आचार्य स्वामी अंकित कृष्ण शास्त्री द्वारा भागवत का तात्पर्य पर चर्चा करते हुए कहा कि भ से भक्ति , ग से ज्ञान , व से वैराग्य ,त से तत्व अर्थात भक्ति ज्ञान व वैराग्य तीनों तत्व मिलकर एक हो जाते हैं तब जीव भगवान को पहचानने लगता है । इस धरा धाम में जीवात्मा व परमात्मा दोनों आते है , जीवात्मा कर्म करने के लिए लेकिन जीव में विकार आ जाता है , परमात्मा में विकार नही आता । परमात्मा लीला करने के लिए , जीव को परमानंद प्रदान करने के लिए आते हैं । वेदव्यास जी को सत्रह पुराण लिखने के बाद भी सुख प्राप्त नही हुआ तब देवर्षि नारद वेदव्यास जी से कहते है कि द्वापर युग के अंत में जीव की बुद्धि और भाव मन्द हो जाएगी । आप श्रीमद भागवत पुराण की रचना करो , तब वेदव्यास जी भागवत पुराण की रचना की । तब कही वेदव्यास जी को शांति प्राप्त हुई ।हम सबको भी भक्ति , ज्ञान वैराग्य व तप के द्वारा परमात्मा को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए तभी जीवन धन्य होगा ।
विनोद गुप्ता-आरंग