धर्म नगरी आरंग में निकली गई विशाल कावड़ यात्रा-दिखा आस्था का सैलाब

आरंग।आरंग के शिव भगतो द्वारा माताओ और बहनो के लिए नारी शक्ति कावड़ यात्रा का आयोजन 27 जुलाई दिन रविवार को किया गया था जिसमे 700 से अधिक महिलाएँ सम्मिलित हुवे। यह यात्रा कुमारेश्वर महादेव से निकल कर बागेश्वर नाथ महादेव से होते हुवे पंचमुखी महादेव मंदिर में सम्पन्न हुआ। इस यात्रा को भव्य एवं सफल बनाने के लोक बयार गंगा साहू कृत एवं आरंग के समस्त समितियों द्वारा स्वागत एवं सहियोग किया गया एवं नगर के वरिष्ठ सभी पार्षद साथ ही आरंग विधानसभा के विधायक गुरु खुशवंत साहेब एवं समिति के नोमेश वर्मा, भोजराज साहू ,उमा यादव ,मानसी साहू ,लता साहू , ऋषिकेश , आयुष चंद्रशेखर ,मोनिका , रवि,नरेंद्र, जीतू, अमित, इस यात्रा में उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


