Blog

अकोली ओव्हरब्रीज के नीचे अवैध रूप से शराब की बिक्री करते युवक गिरफ्तार

अकोली ओव्हरब्रीज के नीचे अवैध रूप से शराब की बिक्री करते युवक गिरफ्तार

आरंग। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना के आधार पर थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ग्राम अकोली ओव्हरब्रीज के नीचे 01 व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब रखा है तथा बिक्री कर रहे एक युवक को आरंग पुलिस ने गिरप्तार किया है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने की दिए गए निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त युवक को पकड़ा गया।पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दुर्गेश यादव निवासी रायपुर का होना बताया। शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर युवक द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी दुर्गेश यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें कुल 60 पौवा देशी शराब तथा बिक्री रकम जुमला कीमती लगभग 8,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 421/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button