Blog

राधाकृष्ण विद्या मंदिर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रीन डे और हरेली तिहार

राधाकृष्ण विद्या मंदिर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रीन डे और हरेली तिहार

आरंग। आज शनिवार को आरंग के राधाकृष्ण विद्या मंदिर स्कूल मे ग्रीन डे और हरेली तिहार का आयोजन किया गया।शाला विकास समिति अध्यक्ष बृजेश अग्रवाल और सदस्य सतीशचंद्र अग्रवाल ने मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गेड़ी की पूजा अर्चना कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई।जिसमें बच्चे पेड़ पौधे ,फल ,सब्जियां एवं छत्तीसगढ़ महतारी बनकर आए। बच्चों ने संदेश दिया कि वे धरती को हरा-भरा रखने और अधिकाधिक पौधे लगाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ परंपरा को इसी तरह आगे बढ़ाते रहे। कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों के लिए फुगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर कक्षा पांचवीं के आदित्य सोनकर और दूसरे स्थान पर कक्षा चौथी से विद्या ध्रुव रहे।इसी तरह कक्षा छठवीं से दसवीं तक के बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गेड़ी प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें प्रथम स्थान कक्षा नवमी से चंदन यादव और द्वितीय स्थान में कक्षा सातवीं से शिवा लोधी रहे। कक्षा आठवी के छात्रों द्वारा हरेली तिहार पर निबंध लेख का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष बृजेश अग्रवाल, समिति सदस्य सतीश चंद्र अग्रवाल और कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया । इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button