Blog

विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कर है रही सेवा-सक्सेना

विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कर रही है सेवा-सक्सेना

आरंग। संस्कार केंद्र के आचार्यो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आज समापन हुआ इस अवसर पर सरस्वती शिक्षा संस्थान के पूर्व प्रादेशिक सचिव विवेक सक्सेना ने कहा विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा कर रही है। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान है, जो संपूर्ण देशभर में बिना शासन के सहयोग से 13000 विद्यालय चला कर 35 लाख छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों के अनुसार शिक्षित कर रही है. उन्होंने अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की आलोचना करते हुए कहा अंग्रेजी हमें भाषा सीखा सकती है संस्कार नहीं. उन्होंने कृष्ण भगवान को माखन चोर कहने का उदाहरण देते हुए कहा अंग्रेजी में krishna is a butter thief. कहना उचित नहीं है.व्यक्ति का व्यवहार बताता है उसका संस्कार कैसे हैं. आज केवल सेवा निचली बस्ती ही नहीं समृद्ध कॉलोनी में भी संस्कार केंद्र चलाने की आवश्यकता है.मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने अपने उद्बोधन में कहा सरस्वती शिशु मंदिर संस्कारों की शिक्षा देकर समाज को नई दिशा प्रदान कर रही है.आज के समय में जीवन मूल्यों का ह्रास हो रहा है। समाज में स्वार्थ, लालच, और दिखावे की प्रवृत्ति बढ़ रही है इसलिए स्कूलों में राष्ट्रभक्ति, ईमानदारी, सच्चाई, और नैतिक जीवन मूल्यों के संस्कार देना परम आवश्यक है. यह कार्य सरस्वती शिशु मंदिर में निस्वार्थ भाव से हो रहा है. संस्कार केंद्र चलाने वाले आचार्य दीदियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा ने कहा शिक्षित और सुसंस्कृत समाज राष्ट्र की उन्नति के लिए परम् आवश्यक है। वर्ग का वृत्त प्रतिवेदन देते हुए संस्कार केंद्र के प्रांत प्रमुख चंद्रकुमार डडसेना ने कहा महासमुंद धमतरी गरियाबंद रायपुर बलौदाबाजार इन पांच जिलों के 45 स्थानों से आये 60 आचार्य, दीदियाँ प्रशिक्षण ग्रहण किए हैं। जो विभिन्न सेवा बस्ती में जाकर निशुल्क शिक्षा और संस्कार देंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग प्रमुख राकेश तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन करते हुए व्यवस्थापक राजेश साहू ने कहा सेवा कार्य ईश्वरी कार्य है, ऐसे कामों सरस्वती शिशु मंदिर आरंग समस्त व्यवस्था समिति एवं आचार्य की भूमिका अग्रणी रही।इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता कोषाध्यक्ष गणेश राम साहू, प्रशिक्षक भुवन लाल निषाद, रमेश प्रधान, कृष्ण कुमार भारद्वाज,कौशल चंद्राकर,कमल देवांगन प्रधनाचार्य नितेश्वरी लोधी आचार्य वशिष्ट साहू,संतोष कुमार शंख, हेमलता यादव,पिंकी सोनी, पूर्णिमा साहू, माधुरी साहू, हेमलता गिलहरे, हिना चंद्राकर, सुषमा तिवारी, शैलेंद्रि यादव, योगीता साहू, कोमेश्वरी साहू, ईश्वरी साहू, चित्रलेखा लोधी, आया दीदी रूखमणि देवांगन नंदिनी यादव,सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं शामिल हुए।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button