Blog

आरंग में संस्कार केंद्र आचार्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजन-कल 12 जुलाई को उद्घाटन सत्र

आरंग में संस्कार केंद्र आचार्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजन-कल 12 जुलाई को उद्घाटन सत्र

आरंग। सरस्वती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर राजिम,रायपुर विभाग का तीन दिवसीय संस्कार केंद्र आचार्य प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर आरंग में आज 11जुलाई से आरम्भ होने जा रहा है। आज शाम से प्रारंभ होने वाले वर्ग के बारे में जानकारी देते हुए प्रान्त प्रमुख चंद्रकुमार डडसेना ने बताया की विद्या भारती संपूर्ण देशभर में नगरीय ग्रामीण जनजातिय एवं सेवा बस्ती चार क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है जनजातीय एवं सेवा बस्तियों में संस्कार केंद्र के माध्यम से निशुल्क बच्चों को शिक्षा और संस्कार देते हैं।ऐसे समाज को निशुल्क सेवा देने वाले आचार्यो के तीन दिवसीय वर्ग मे रायपुर, बलौदा बाजार गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी जिला के आचार्य एवं दीदी शामिल होंगे। इन आचार्यो का प्रशिक्षण कल 12 जुलाई से प्रातः 5:00 से रात्रि 10:00 बजे तक विभिन्न कॉलखंण्डो के माध्यम से होगा। सेवा बस्तियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ जीवन मूल्यों के संस्कार मिले इसलिए सेवा भाव से यह कार्य किया जा रहा हैं। इस संस्कार केंद्र वर्ग के व्यवस्था में संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, व्यवस्थापक राजेश साहू,कृष्ण कुमार भारद्वाज, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, तेजराम जलक्षत्री, कौशल चंद्राकर, गणेश साहू प्रधानाचार्य नितेश्वरी लोधी, आचार्य संतोष शंख, वशिष्ठ साहू सही सहित सभी आचार्य व दीदीयाँ लगे हुए हैं।कल 12 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब एवं आरंग नगर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन तथा चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव मिर्धा करेंगे उद्घाटन सत्र में शामिल हो कर सत्र का शुभारम्भ करेंगे।वर्ग में शामिल होने के लिए आचार्यो का आना शुरू हो गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button