Blogआप की खबरछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागताजा खबरदेश-विदेशयोजनाएंराजनीति

संविदा शिक्षक और कर्मचारी संघ ने संविलियन और वेतन वृद्धि की रखी मांग-विधायक गुरु खुशवंत साहेब को सौपा ज्ञापन

संविदा शिक्षक और कर्मचारी संघ ने संविलियन और वेतन वृद्धि की रखी मांग-विधायक गुरु खुशवंत साहेब को सौपा ज्ञापन

आरंग।पीएमश्री अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग मे कार्यरत समस्त संविदा व्याख्यता, शिक्षक और अन्य संविदा कर्मचारियों ने विधायक गुरु खुशवंत साहेब को संविलियन,वेतन वृद्धि तथा स्थाईकरण हेतु प्रतिवेदन दिया। संघ कार्यकारिणी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश कुमार विश्वास के नेतृत्व मे यह ज्ञापन दिया गया। विश्वास ने बताया कि पिछले महीने हमारे प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर अपनी माँगो को रखा था,तथा प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत संविलियन की माँग की थी। मुख्यमंत्री ने उन्हे अश्वासन दिया था कि सरकार सहानुभूति पूर्वक इस पर विचार करेगी। इस अवसर जिला रायपुर उपाध्यक्ष मनोज शर्मा,एच एम शिनिबिनु मैथ्यू ,एच एम कनकलता वर्मा तथा व्याख्याता युवराज मिश्रा,स्मिता रघुवंशी, मयंक लूणिया,गौरव वर्मा, गुंजा, तरन्नुम अख्तर, रमनदीप कौर, वामिका फिरदौस तथा शिक्षक यश प्रधान, आकाश शर्मा, सोनिया श्रीधर ,कविता वर्मा, दिव्या यादव,तृप्ति आदिल, रेणुका वर्मा, बी फातिमा,प्रियंका खड़का,भारती रजक,वल्लभ, मोनिका थावरानी,गौरीशंकर शुक्ला, भुनेश्वर,केसरीकांत सहित कर्मचारी गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button