तहसीलदार ज्योति मसियारे ने सम्हाला कार्यभार-ये होगी इनकी पहली प्राथमिकताएं…

आरंग। आरंग तहसील में तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला के स्थानांतरण के बाद उनके स्थान पर तिल्दा से आई तहसीलदार ज्योति मसियारे ने कल बुधवार को आरंग तहसील का कार्यभार सम्हाल लिया है। उन्होंने खबर छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए कहा कि मेरा प्रयास रहेगा की तहसील क्षेत्र के आमजनों के कार्य तत्परता से और सुविधा पूर्वक सम्पन्न हो।साथ ही किसानों के मूल कार्य तथा छात्रो के प्रमाण पत्रों के काम उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
विनोद गुप्ता-आरंग


