बड़ी खबर-अवैध रेत परिवहन पर राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही-04 वाहनो की किया जप्त

आरंग। अवैध रेत परिवहन पर राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए चार वाहनो को जब्त कर थाना आरंग के सुपुर्द किया गया। नयाब तहसीलदार गजानंद सिदार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की जांच के दौरान चारो वाहनों में पिट पास नही था जिसके चलते अवैध रेत परिवहन में संलग्न 02 हाइवा तथा 02 ट्रक को जप्ती बनाते हुए चारो वाहनों को आरंग थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। उक्त कार्यवाही राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग


