Blog

खेल-आरंग प्रीमियर लीग 2025-आज 02 जून को इन टीमो के बीच होगी टक्कर-क्रिकेट प्रेमियो में उत्साह

खेल-आरंग प्रीमियर लीग 2025-आज 02 जून को इन टीमो के बीच होगी टक्कर-क्रिकेट प्रेमियो में उत्साह

आरंग। धर्मनगरी आरंग में हो रहे APL में क्रिकेट का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। हो रहे रोमांचक मैचों से खिलाडी और क्रिकेट प्रेमी उत्साहित नजर आ रहे है।आज 2 जून को आरंग में मिनी स्टेडियम में 06 मैच प्रस्तावित है जो इस प्रकार है।
01- श्याम बाजार vs जूनियर स्टार (6:30 बजे)
02- कारलोश vs सैफ 11 (7:30 बजे)
03-समथिंग डेंजर vs वाह दोस्ती (8:30 बजे)
04-रसनी vs आरंग पुलिस (9:30 बजे)
05-भोथली बनाम भिलाई (रात 10:30 बजे)
06-4वें मैच विजेता vs 5 वें मैच विजेता (11:30 बजे)
आज आरंग की स्थानीय टीम भी मैच खेलने मैदान में उतरेंगे।

Related Articles

Back to top button