गणेशोत्सव समितीयो की बैठक सम्पन्न-इस दिन झांकी निकालने बनी सहमति….

आरंग। आरंग नगर के सभी गणेशोत्सव समिती के पदाधिकारियो व सदस्यो की विशेष बैठक माँ समिया माता मंदिर मे रखी गई थी जिसमे 24 समितीयो के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में एक ही मुख्य विषय विसर्जन झांकी निकालने की तिथि पर चर्चा की गई।सभी समितियो ने साथ मिलकर सौहाद्र एवं शांतिपुर्ण माहौल में विसर्जन झांकी निकालने संकल्प लिया।सभी समिती के सदस्यो ने बिन्दूवार सभी विषयो पर चर्चा कर निर्णय लिया गया है की आरंग नगर की श्री गणेशोत्सव की विसर्जन झांकी हर वर्ष अनुसार ही इस वर्ष भी 06 सितंबर, 2025, दिन शनिवार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि को रात्रि मे निकाली जायेगी।सभी समितियो के सदस्यो व पदाधिकारीयो के हस्ताक्षर सहीत सहमति प्रदान करते हुए सर्वसम्मति से उक्त निर्णय लिया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग


