Blog

समाधान शिविर में विधायक गुरु खुशवंत ने जनता से किया सीधा संवाद-कहा-आम जनता की समस्याओं का निवारण ही सुशासन

समाधान शिविर में विधायक गुरु खुशवंत ने जनता से किया सीधा संवाद-कहा-आम जनता की समस्याओं का निवारण ही सुशासन

आरंग। आज बुधवार को आदर्श ग्राम पंचायत बहनाकाडी शासकीय नवीन प्राथमिक शाला खदान पारा स्कूल परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 13 ग्राम पंचायत शामिल हुवे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास विभाग प्राधिकरण गुरु खुशवंत साहेब ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन के संकल्प को दोहराते हुए सीधे जनता से संवाद किया एवं उनकी समस्याओं तथा निराकरण की जानकारी ली एवं कुछ आवेदनों पर आबकारी, विद्युत , जल संसाधन जैसे विभागों को त्वरित निराकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की छोटी बड़ी सभी समस्याओं के लिए संवेदनशील है और इसके सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं उन्होंने अधिकारी, कर्मचारी गण की कार्यशैली की प्रशंसा भी की, वही जिला कलेक्टर रायपुर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहर 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर तीसरे चरण में निराकरण की कार्यवाही समाधान शिविर के माध्यम से जारी है एवं प्रशासन गुड गवर्नेंस की और आगे बढ़ रहा है, तथा जनपद अध्यक्ष टाकेश्वरी मुरली साहू, जनपद सदस्य गण चित्ररेखा नरेंद्र कुर्रे, लक्ष्मी टंडन, रेखा कृपाल यादव, मंडल अध्यक्ष गोपाल वर्मा, चंदूलाल वर्मा,शोभाराम यादव, सरोजनी दिवाकर जांगड़े आदि की भी उपस्थित रही एवं एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा एवं जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह लहरे ने जानकारी दी कि मांग के 6107 और शिकायत के 149 आवेदनों पर निराकरण किया गया है तथा आंशिक शेष प्रकरणों का जल्दी ही समाधान होगा। इस मौके पर हितग्राहियों को ड्राइविंग लाइसेंस ,हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, जाति प्रमाण पत्र ,जन्म मृत्यु प्रमाण, पत्र , आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, चेक, ऋण पुस्तिका, स्प्रेयर किट आदि वितरित किए गए ।

एसएसपी लाल उमेद सिंह, तहसीलदार विनोद साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, रोजगार विभाग उपसंचालक लारी सर, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, एडिशनल सीईओ मारुति राव, शिविर नोडल एसडीओ सत्येंद्र साहू आदि संचालन टीम अरविंद वैष्णव व महेंद्र पटेल, संकुल समन्वयक प्रहलाद शर्मा, सुरेंद्र चंद्रसेन, मनोज मुछावर, कुसुम लता कुर्रे, किशोर शर्मा, शेख मोहम्मद, राजेंद्र देवांगन आदि एवं सर्व विभाग प्रमुख तथा सरपंच गण क्रमशः अशोक बंजारे, नीलिमा वर्मा, ओमवती साहू ,फातिमा कुरेशी, क्रांति चंद्राकर, गजेंद्र यादव, शशांक वर्मा, पप्पू चेलक, सरोज यादव, संजय टंडन, संतोषी साहू, अनीता जांगड़े, भोजराज यदु , एवं उपसरपंच, पंच ,रोजगार सहायक, ग्राम सचिव गण, राजस्व स्वास्थ्य, पंचायत, उद्योग, पशु धन,बिहान,आयुष, पशुधन, श्रम,आबकारी, लोक निर्माण यांत्रिकी, जैसे 40 से भी अधिक शासकीय विभागों की सहभागिता के साथ बहनाकाडी, सोनपैरी, मुनरेठी, मुनगी, धनसूली, सेमरिया, नरदहा, नगपुरा, चटोद, पचेड़ा, जुगेशर दरबा,छतोंना आदि ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों की अच्छी खासी उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button