Blog

स्टेयर्स यूथ नेशनल गेम्स टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए आरंग के इन 05 खिलाड़ियो का हुआ चयन-नगर पालिका अध्यक्ष ने दी बधाई…

स्टेयर्स यूथ नेशनल गेम्स टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए आरंग के इन 05 खिलाड़ियो का हुआ चयन-नगर पालिका अध्यक्ष ने दी बधाई…

आरंग। स्टेयर्स फाउंडेशन नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन द्वारा 20 मई से 22 मई दिल्ली में अयोजित स्टेयर्स यूथ नेशनल गेम्स टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में आरंग क्रिकेट क्लब के 5 खिलाड़ियों जय प्रकाश लोधी,हर्ष लोधी,जय पाल,भावेश सोनकर,उमेश लोधी का चयन अंडर 19 छत्तीसगढ़ टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ है।आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू ने बताया कि आरंग में अयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट चयन ट्रायल में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सभी खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ टीम में हुआ है.नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह आरंग के लिए गौरव की बात है कि क्रिकेट खेलो में भी आरंग के खिलाड़ी राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व कर देश प्रदेश के साथ साथ विदेशो में भी आरंग का परचम लहरा रहे है.इसके लिए डॉ संदीप जैन ने आरंग युवा एवं खेल संगठन को श्रेय दिया और सदैव संगठन का सहयोग करने की बात कही.इस अवसर पर आरंग युवा एवं खेल संगठन संरक्षक योगेन्द्र चन्द्राकार, विजय साहू,ऋषिकेश साहू,आरंग क्रिकेट क्लब से सोमनाथ लोधी, खिलेश्वरी ढ़िढ़ी,पार्थ देवांगन, महावीर सभी सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button